Congress leader Rahul Gandhi took a dig at Prime Minister Narendra Modi over the deteriorating condition of the economy. On Wednesday, Rahul tweeted with the hashtag Howdy Economy, "Mr. Modi, how is the economy 'Howdy'? Rahul himself also answered the question," It doesn't seem that this (economy) is doing very well The Congress is constantly criticizing the policies made by the Modi government about the economy.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की गिरती हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। बुधवार को राहुल ने हैशटैग हाउडीइकोनॉमी से ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान मोदी, 'हाउडी' अर्थव्यवस्था का क्या हाल है?’’ राहुल ने खुद ही इस सवाल का जवाब भी दिया, ‘‘लगता नहीं कि ये (अर्थव्यवस्था) बहुत अच्छा कर रही है।’’ मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को लेकर बनाई गई नीतियों की कांग्रेस लगातार आलोचना कर रही है।
#RahulGandhi #HowdyModiShow #HowdyModi #VijayChauthaiwale